ऐप पर पढ़ें

सिमरिया विधायक ने इटखोरी प्रखंड में 60 लाख का योजनाओं का किया शिलान्यास

WhatsApp Group Join Now
विधायक किशुन कुमार दास ने लगभग 60 लाख का पिसीसी रोड का किया शिलान्यास
फोटो : विधायक किशुन कुमार दास ने लगभग 60 लाख का पिसीसी रोड का किया शिलान्यास

इटखोरी (चतरा): इटखोरी प्रखंड छेत्र के अंतर्गत सोमवार को सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास ने लगभग 60 लाख का पिसीसी रोड का किया शिलान्यास ! शिलान्यास भाजपा मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह के निर्देशानुसार में किया गया सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास एक दिवसीय दौरा किया, इटखोरी प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास सबसे पहले ग्राम शहरजाम, महुदा, कल्याणपुर, परोका, एरकी बलिया,कोनी, परसौनी, नवादा, मंदाईन,नावाडीह, खौरा, डुंडी, इटखोरी प्रखंड के सभी योजनाओं का किया शिलान्यास। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोनी मुखिया रंजय भारती, सुधीर राय, श्री राम चौरसिया, आशीष कुमार मिश्रा, सुरेंद्र सिंह भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment