ट्रक के चपेट में आने से नामांकन करा कर निकल रहे बच्चे की मौत
|
Koderma: कोडरमा मंगलवार कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत। मृतक बच्चे की पहचान खरखार निवासी रोहित साव के पुत्र ऋत्विक राज उम्र ढाई साल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता रोहित साव एवं माता टुन्नी कुमारी अपने पुत्र ऋत्विक राज को लेकर लोकाई स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल नामांकन के लिए पहुंचे थे, नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर माता पिता बच्चे को लेकर स्कूल गेट से बाहर निकले। इसी क्रम में बागीटांड लोकाई बाईपास से तेज गति से आते हुए कुट्टी लदा ट्रक ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उक्त बच्चे को गंभीर चोट आई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। रांची रिम्स जाने के दौरान हजारीबाग में बच्चे की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :