|
इटखोरी : (चतरा): इटखोरी थाना के समीप सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मोटरसाइकिल हेलमेट जांच अभियान चलाया गया।चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर 12 जनवरी से इटखोरी थाना के समीप वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व पुलिस के सहयोग से वाहन जांच शनिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर गुजरने वाले दर्जनों दुपहिया वाहनों को रुकवा कर वाहनों की जांच की गई। जांच अभियान में उक्त मार्ग पर गुजरने वाले सभी दुपहिया बिना हेलमेट का जांच कर दर्जनों मोटरसाइकिल बिना हेलमेट का जब्त किया गया। आवश्यक कागजात, हेल्मेट, ट्रिपल लोड़, सीट बेल्ट, ड्राईविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। वहीं अधूरा कागजात व हेलमेट अन्य तरह से कमी वाले वाहनों को चतरा डीटीओ के सुपुर्द कर दिया गया तथा वाहनों को थाना में सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान गुजरने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुए इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर लगाएं तथा क्षमता से अधिक सवारी नहीं चढ़ाएं, और उन्होंने यह भी कहा कि दुपहिया वाहन का चेकिंग हेलमेट अभियान लगातार चलाया जाएगा आप लोग अपने घर से निकलते समय हेलमेट पहनकर निकलें और साथ में लाइसेंस लेकर चलें इस से आप लोग ही सुरुक्षित रहेंगे, रविवार को भी हेलमेट अभियान चलाया जाएगा। थाना में डिटिओ के पहुंचने पर जब्त किया गया मोटरसाइकिल को छुड़ा सकते हैं, थाना डिटिओ नहीं पहुंच पाते तो मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए चतरा डिटिओ ऑफीस से चालान कटवाना होगा उस चालान को लेकर थाना पहुंच थाना प्रभारी को दिखाना होगा तभी उनको मोटरसाइकिल सौपा जाएगा। वाहन जांच अभियान में इटखोरी थाना के एसआई गौतम कुमार दास ,एएसआई बंटी यादव अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
Related Posts