ऐप पर पढ़ें

नक्सली संगठन पीएलएफआई ने पत्र भेजकर चौपारण के चार व्यवसायियों से मांगे करोड़ों रुपए, तीन दिनों में नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई

craftsamachar Chouparan: देश दुनिया की खबर से नवीनतम समाचार प्रदान करता है
WhatsApp Group Join Now

नक्सली संगठन PLFI के लेटर से हजारीबाग में दहशत, सुरक्षा की कर रहे मांग, जांच में जुटी पुलिस
नक्सली संगठन पीएलएफआई द्वारा भेजा गया पत्र

  1. पत्र भेजने वाले ने अपने आप को पीएलएफआई का सदस्य बताकर लोगों से मोबाइल बातचीत भी की।
  2. उसने संगठन को सहयोग करने की बात कही, नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
  3. करीब आधा दर्जन लोगों के मोबाइल (WhatsApp) पर नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है।
  4. नक्सली संगठन पीएलएफआई ने पत्र भेजकर चौपारण के चार व्यवसायियों से मांगे करोड़ों रुपए, तीन दिनों में नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
  5. नक्सली संगठन PLFI के लेटर से हजारीबाग में दहशत, सुरक्षा की कर रहे मांग, जांच में जुटी पुलिस

Chouparan: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड एक बार फिर चर्चा में है । बीते दिसम्बर 2022 में पत्रकार शशि शेखर के घर पर गोलियों की तड़तड़ाहट व पोस्टर बाजी से पीएलएफआई ने दस्तक दी थी । अब चौपारण के चार व्यवसायियों को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर चिट्ठी भेजकर भारी- भरकम रुपए मांगा गया है । मांगी गई राशि करोड़ में है । राशि नहीं देने की स्थिति में सजा भुगतने की भी चेतावनी दी गई है । इस तरह की चिट्ठी जारी होने के बाद चौपारण के व्यवसायी वर्ग पूरे दहशत में है । 

किन किन व्यवसायियों से मांगी गई रकम

चौपारण के व्यवसायी शंकर यादव के मोबाइल पर 05:46 बजे नंदू जी के नाम से लेटर आया हुआ है । पत्र में एक करोड़ रुपये की राशि मांग की गई । वहीं व्यवसायी सिकंदर साव के मोबाइल पर शाम 05:48 बजे फोन आया और 50 लाख रुपए की मांग की गई । इसके बाद व्यवसायी कौलेश्वर साव के पास शाम 05:59 बजे फोन आया और दो करोड़ रुपये की मांग की गई । इसके बाद व्यवसायी धीरज केशरी उर्फ बंटू केशरी के मोबाइल पर भी शाम 06:02 बजे फोन आया और इनसे भी दो करोड़ रुपए की मांग की गई है । तीन दिनों के अंदर रुपए की मांग रुपए तीन दिनों के अंदर देने को कहा है ।

इधर धमकी भरी चिट्ठी की सूचना चौपारण पुलिस को मिलते ही पुलिस इसकी वास्तविकता की जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस का मानना है कि चौपारण इलाके में पीएलएफआई की कोई गतिविधि नहीं है । फिर भी मामले की गहनता से जांच कर इसकी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी ।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment