|
| नक्सली संगठन पीएलएफआई द्वारा भेजा गया पत्र |
- पत्र भेजने वाले ने अपने आप को पीएलएफआई का सदस्य बताकर लोगों से मोबाइल बातचीत भी की।
- उसने संगठन को सहयोग करने की बात कही, नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
- करीब आधा दर्जन लोगों के मोबाइल (WhatsApp) पर नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है।
- नक्सली संगठन पीएलएफआई ने पत्र भेजकर चौपारण के चार व्यवसायियों से मांगे करोड़ों रुपए, तीन दिनों में नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
- नक्सली संगठन PLFI के लेटर से हजारीबाग में दहशत, सुरक्षा की कर रहे मांग, जांच में जुटी पुलिस
Chouparan: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड एक बार फिर चर्चा में है । बीते दिसम्बर 2022 में पत्रकार शशि शेखर के घर पर गोलियों की तड़तड़ाहट व पोस्टर बाजी से पीएलएफआई ने दस्तक दी थी । अब चौपारण के चार व्यवसायियों को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर चिट्ठी भेजकर भारी- भरकम रुपए मांगा गया है । मांगी गई राशि करोड़ में है । राशि नहीं देने की स्थिति में सजा भुगतने की भी चेतावनी दी गई है । इस तरह की चिट्ठी जारी होने के बाद चौपारण के व्यवसायी वर्ग पूरे दहशत में है ।
किन किन व्यवसायियों से मांगी गई रकम
चौपारण के व्यवसायी शंकर यादव के मोबाइल पर 05:46 बजे नंदू जी के नाम से लेटर आया हुआ है । पत्र में एक करोड़ रुपये की राशि मांग की गई । वहीं व्यवसायी सिकंदर साव के मोबाइल पर शाम 05:48 बजे फोन आया और 50 लाख रुपए की मांग की गई । इसके बाद व्यवसायी कौलेश्वर साव के पास शाम 05:59 बजे फोन आया और दो करोड़ रुपये की मांग की गई । इसके बाद व्यवसायी धीरज केशरी उर्फ बंटू केशरी के मोबाइल पर भी शाम 06:02 बजे फोन आया और इनसे भी दो करोड़ रुपए की मांग की गई है । तीन दिनों के अंदर रुपए की मांग रुपए तीन दिनों के अंदर देने को कहा है ।
इधर धमकी भरी चिट्ठी की सूचना चौपारण पुलिस को मिलते ही पुलिस इसकी वास्तविकता की जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस का मानना है कि चौपारण इलाके में पीएलएफआई की कोई गतिविधि नहीं है । फिर भी मामले की गहनता से जांच कर इसकी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी ।
Related Posts