|
गणतंत्र दिवस के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त ने की बैठक मुख्य समारोह स्थल पर 9:05 बजे पूर्वाह्न होगा झंडोतोलन साथ ही क्रॉस कंट्री रेस, प्रभात फेरी, खेल का आयोजन समेत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन गणतंत्र के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर हुई चर्चा
हजारीबाग : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उन्होने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक रूप से मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
झंडोतोलन कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा 8 बजे उपायुक्त आवास,8:10 बजे शहीद स्मारक, पुलिस लाइन 8:30 बजे,मुख्य समारोह स्थल( स्थानीय कर्जन ग्राउण्ड) में 09:05 बजे,आयुक्त कार्यालय 10 बजे, उपायुक्त कार्यालय 10:15 बजे पर झंडोत्तोलन का आयोजन किया जायेगा। झंडोत्तोलन के अवसर पर परेड, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी सम्मान सार्जेंट मेजर द्वारा की जाएगी। परेड में झारखंड सैन्य पुलिस,बीएसएफ मेरु एवं सीआरपीएफ के एक एक प्लाटून बल रहेंगे तथा जिला सशस्त्र बल के 2 प्लाटून रहेगें। पार्टी बैंड की व्यवस्था बीएसएफ मेरु कैंप के स्तर से करने की जाएगी। 24 जनवरी को जवानों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया जायेगा।
वेल्स क्रिकेट मैदान में मीडिया XI तथा प्रशासन XI के बीच एक दोस्ताना फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्थानीय विधालय के बच्चों व कलाकारों के द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कर्ज़न ग्राउंड एवं शहीद स्मारक की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए साफ़ सफ़ाई और रंग रोगन आदि कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की गणतंत्र दिवस पर जिला के स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 25 जनवरी को कनहरी हिल से कर्ज़न ग्राउंड तक क्रॉस कंट्री दौड़, प्रभात फेरी में बच्चों की भागीदारी, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई एवं संबंधितों को निर्देशित किया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन, उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रोशन,सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार, एसडीओ बरही पुनम कुजूर, ज़िला स्तर के पदाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार,एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।
Related Posts