- डीएमएफटी मद से 17 मेडिकल ऑफिसर का हुआ चयन
- हजारीबाग एनआईसी में अपलोड की गई सूची,नौ महिलाएं तथा आठ पुरूष हुए सफल
|
| फोटो : नो महिलाएं तथा आठ पुरुष हुए सफल |
इसे भी पढ़ें : जानिए वारदात की पूरी रिपोर्ट, रांची के रिंग रोड में लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को मारी गोली
डीएमएफटी मद से जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के गैप को कम करने के उद्देश्य से मेडिकल ऑफिसर के चयन हेतू दिनांक 5 जनवरी एवं 7 जनवरी 2023 को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। इस आयोजित साक्षात्कार का चयन समिति के द्वारा सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सफल अभ्यर्थियों की विस्तृत विवरणी हजारीबाग के आधिकारिक वेबसाइट www.hazaribag.nic.in में उपलब्ध है।
मेडिकल ऑफिसर पद पर नौ महिलाएं तथा आठ पुरूष समेत कुल 17 अभ्यर्थी सफल हुए है।