ऐप पर पढ़ें

चौपारण मे खोला गया पुण्य का द्वार कपड़ा बैंक "आप नये पुराने कपडे ला कर दें एवं पुण्य का भागदारी बने"

WhatsApp Group Join Now
करे गर्म कपड़े दान, ताकि बच सके असहाय गरीब की जान
  • करे गर्म कपड़े दान, ताकि बच सके असहाय गरीब की जान

चौपारण: चौपारण प्रखंड ताजपुर मस्जिद के पास खोला गया कपड़ा बैंक, यह कपड़ा बैंक चौपारण के जीटी रोड के किनारे फ्लाई ओवर निर्माणधीन पिलर नंबर छत्तीस(36) के पास खोला गया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अजय पासवान (संस्थापक सदस्य) ने कहा कि इससे जुड़ कर गरीबों के लिए वस्त्र की आवश्यकता पूरा करने का काम किया जा रहा है। अजय पासवान लोगो से निवेदन कर रहा हैं कि इस बैंक कडाके की सर्दी में गरीबों के लिए पुराने कपड़े का दान अवश्य करें और पुन्य का काम करें प्रखंड के सभी से निवेदन हैं। काफी लोगों ने नये, पुराने व ऊनी वस्त्र दान किया यह बैंक गरीब और असहाय लोगों के लिए कपड़ा उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : डीएमएफटी मद से 17 मेडिकल ऑफिसर का हुआ चयन

आप नये पुराने कपडे ला कर दें और पूण्य का काम करें आप के पास जो कपड़े बेकार में रखा हुआ हैं जिस कपडे का आप उपयोग नही करते हैं उस कपडे का दान कर पुण्य का भागीदार बने अगर आप सामर्थ हैं, तो नये ऊनी कपडे भी दान कर सकतें हैं ताकी इस ठंड में किसी गरीब का जान बच सके ! यदि कोई दानवीर भाई बहन नये कपडे का दान करना चाहते हैं, तो संपर्क कर के एक दिन समय ले कर स्वंय दान कर सकते हैं । कपड़ा बैंक के इस पावन पूण्य के काम के सहयोगी हैं — बैजु गहलोत, दिपक बादल, अमित सिंह, रवि कमल, शेखर गुप्ता, गुडडु, विश्वकर्मा, शंकर सुमन पंकज वर्णवाल,शुभम कुमार पासवान, अमित कुमार, पवन कुमार, नरेश सिंह, छोटु पासवान,दिनेश स्वर्णकार सहित कई अन्य लोग इस कार्य में शामिल हैं ।



Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment