ऐप पर पढ़ें

बलबल पशु मेला में चले लाठी-डंडे, गिद्धौर थाना प्रभारी का फटा माथा — Chatra

WhatsApp Group Join Now

गिद्धौर (चतरा): मकरसंक्रांति पर लगने वाले झारखंड बिहार का सुप्रसिद्ध 10 दिवसीय बलबल पशु मेला के पहले दिन शनिवार को मेला में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट को शांत कराने के क्रम में गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज पाल भी घायल हो गए हैं । शरारती तत्वों ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। उनका सर फट गया है। थाना प्रभारी के साथ-साथ द्वारी निवासी समाजसेवी व गिद्धौर के जिला परिषद सदस्य के पति बालेश्वर यादव भी चोटिल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हजारीबाग रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। इस घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक डांस प्रोग्राम के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए थे। माहौल को बिगड़ता देख लोगों ने इसकी जानकारी गिद्धौर थाना प्रभारी को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। शरारती तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनका सर फट गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment