-
ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स नही बनवाने वाले दुकानदारों तथा भवन मालिको से वसूला गया 51280 रुपए राजस्व
हजारीबाग: नगर आयुक्त के आदेशानुसार फरहत अनिसी, नगर प्रबंधक के नेतृत्व में वार्ड 14 में लक्ष्मी पेट्रोल पंप से जे. के. मिश्रा रोड़ तक ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स की जांच की गई। यहां पर ट्रेड लाइसेंस नही लेने वाले दुकानदारों को डिनायल नोटिस निर्गत किया गया था, परंतु अभी तक इनके द्वारा ट्रेड लाइसेंस नही बनवाया गया। इस संदर्भ में नगर निगम की टीम दुकानों को सीलबंद करने पहुंची। दुकानदारों के द्वारा मौके पर ही नया ट्रेड लाइसेंस बनवाया गया एवं जिन्होंने होल्डिंग टैक्स नही लिया था उनसे स्वकर निर्धारण प्रपत्र भरवाया गया।
इस अभियान से कुल 51280 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई। कुछ दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा जिसमे नगर प्रबंधक के द्वारा दो दिनों का समय दिया गया। आगे भी सीलबंद की प्रक्रिया जारी रहेगी।
अभियान में धर्मेन्द्र राय,सहायक,श्री विकास कुमार पी एम यू एवं निगम तथा रितिका के सभी तहसीलदार, रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।