ऐप पर पढ़ें

646 वां संत शिरोमणी गुरू रैदास जयंती धूम धाम से मनाया गया — चतरा

WhatsApp Group Join Now



संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी

चतरा: सदर प्रखंड अंतर्गत देवरिया पंचायत के तपेज गांव में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी उन्होंने “संत रविदास" की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत रविदास का प्रार्थना किए और उन्होंने कहा कि हम सभी को संत रविदास जी के विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय,सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज का निर्माण के विचारों पर चलना चाहिए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह,राजेश दास, मनोज सिंह,लखन यादव जी, विरेन्द्र दास, आदित्य दास समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संत गुरु रैदास शिरोमणि जयंती मनाया गया

कटकमसांडी प्रखंड के ढोठवा पंचायत के ग्राम ढोठवा अंबेडकर चौक में रविदास जयंती मनाई गई जिसके तत्वधान पंचायत के मुखिया जयप्रकाश केसरी मौजूद थे उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ होकर चलने की जरूरत है क्योंकि समाज में ऊंच-नीच और छुआछूत का जब तक आडंबर रहेगा तब तक समाज में सुधार नहीं हो सकता साथ ही महान दर्शन शास्त्री एवं संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर मैं समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर चलने का प्रेरणा देता हूं। मौके पर मौजूद रविदास समाज के सुरेश रविदास गोविंद रविदास भोला रविदास महेंद्र रविदास विनोद दास एवं अंबेडकर युवा ग्रुप ढोठवा के राजदेव रविदास कामेश्वर रविदास अधिन रविदास सतीश कुमार दास संजय रविदास प्रशांत कुमार दास राहुल दास अजय कुमार रविदास एवं सभी रविदास समाज के लोग उपस्थित थे

अंबेडकर ग्रेजुएट क्लब विष्णापुर में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाया गया

इटखोरी (चतरा) अंबेडकर ग्रेजुएट क्लब विष्णापुर में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया और इस मौके पर उपस्थित चतरा जिला के चेयरमैन श्रीमती ममता कुमारी उनके साथ अंजलि कुमारी हुई शामिल उन्होंने ने उन्होंने कहा कि मेरा भरपूर प्रयास रहेगा इटखोरी प्रखंड को विकास की ओर ले जाने के लिए मैं आप लोगों के साथ हमेशा तत्पर रहूंगी जिसके सहयोगी !अंबेडकर ग्रेजुएट क्लब विष्णपुर समिति मेंबर राकेश कुमार दास,पप्पू दास,मनु दास,सिकंदर दास, शंकर रविदास रंजीत रविदास शिव कुमार दास निशांत दास, करू राम,खिरू राम,कैलाश राम,श्यामलाल राम, खिरोधर राम एवं समस्त परिजन उपस्थित थे! रविदास जयंती के मौके पर इटखोरी प्रखंड के 4 पंचायतों में चतरा जिला के चेरमैन ममता कुमारी ने दौरा किया !करनी पंचायतके गांव नावाडीह में श्रीमती ममता देवी का आगमन हुआ! इस गांव के लोग से अपील क्या की शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने के लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगी !कमेटी मेंबर अशोक रविदास ने अगुवाई किया!धनखेरी पंचायत के गांव सेरद मे चेयरमैन श्रीमती ममता कुमारी आगमन हुआ! इस कमेटी का मेंबर कामदेव रविदास (शिक्षक ) ने अगुवाई किया!शाहजहां पंचायत के शहर गांव गांव में चेयरमैन श्रीमती ममता देवी कुमारी आगमन हुआ इस कमेटी मेंबर सीताराम रविदास ने अगुवाई किया !हलमत्ता पंचायत के गांव बेलहरी में चेयरमैन का आगमन हुआ इन्होंने कहा कि यह गांव कोसुदूर क्षेत्र है मेरा भरपूर प्रयास रहेगाशिक्षा एवं रोजगार से वंचित लोगों को आगे ले जाने का काम करूंगी i इस मौके पर प्रभु रविदास, समाजसेवी प्रकाश कुमार दास,प्रदीप कुमार दास रविदास समाज के अन्य उपस्थित थे

प्रखंड के विभिन्न जगहों पर धूम धाम से मनाया 646वां संत गुरु रैदास जयंती

इटखोरी (चतरा): प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धनखेरी पंचायत के सेरद व करनी पंचायत के नावाडीह में धूम धाम से मनाया 646वां संत गुरु रैदास जयंती संत शिरोमणि रैदास के मौके पर रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पहुंच कर संत गुरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत रविदास जी का प्राथना किया। इस मौके पर विधायक किशुन कुमार दास ने कहा संत गुरु रविदास जी एक महान तपस्वी साधु थे हम सभी को उनके सौहार्दपूर्ण और समृद्धि समाज का निर्माण के विचारों पर चलना चाहिए, उनका सपना यही था की पूरी दुनिया में जाती भेद भाव पूरी तरह से खत्म हों और सभी एक समाज के मजबूत डोर में बंधे रहें। मौके पर डांस आयोजन कार्यक्रम किया गया जिसका फिता काट कर धनखेरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने किया उद्घाटन, छोटी बच्चियों ने एक से बढ़ कर प्रस्तुति दिखाई जिसका स्नेहा अर्चना छोटी रीता साधना की नाम शामिल है, इस मौके पर पूजा समिति अजय कुमार, प्रकाश कुमार दास, सोनू कुमार दास,राम सुरेश रविदास, ब्यास रविदास,शिक्षक कामदेव रविदास, राज कुमार दास, अशोक रविदास, संकर रविदास, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष अजय पासवान,ओबीसी मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष श्री राम चौरसिया अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

646 वां संत शिरोमणी गुरू रैदास जयंती धूम धाम से मनाया गया।

मयूरहंड : प्रखण्ड ग्राम सेवई में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे धूम धाम से मनाया गया साथ संत गुरू रविदास की जयंती अंबेडकर क्लब सेवई के युवाओं के द्वारा मनाया गया संत गुरू रविदास के चरणों में शीश झुकाए संत गुरू रविदास जयंती पर सेवई में आयोजित कार्यक्रम में कहा संत गुरू रविदास एक महान तपस्वी साधु थे इनका सपना था पुरी दुनिया में जाति भेद भाव पुरी तरह से खत्म हो और सभी एक समाज के मजबूत डोर में बंधे रहें आगे श्री गुरू रैदास जाति बंधन की जटिल समस्याओ से मानव समाज को मुक्त करने चाहते थे और इसकी लम्बी लड़ाई भी लड़ी लेकिन कुछ समाज के ठेकेदारों की फिरकी चाल रैदास के संकल्प पर भारी पड़ा बावजूद उसके श्री गुरू रविदास के संकल्प को आज के दौर में मानव समाज अपना रहा है और जाति बंधन धीरे धीरे टूट रहा है।श्री गुरू रविदास की जयंती पर प्रखंडों के कई जगहों पर धूम धाम से मनाया गया मौके पर, आदित्य दास, नंदू दास, संतोष कुमार दास, अशीष कुमार दास, गुलाब कुमार दास, सुभाष कुमार दास, दीपक कुमार, कुलदीप दास, राकेश कुमार दास, सुभम कुमार, कई लोग भी शामिल थे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment