ऐप पर पढ़ें

जोगता के जंगल में बेर तोड़ने गए चार बच्चे बम फटने से घायल, जालान अस्पताल में भर्ती कराया

Four children who went to pluck plums in Jogata's forest, injured in bomb blast, admitted to Jalan Hospital
WhatsApp Group Join Now

जोगता के जंगल में बेर तोड़ने गए चार बच्चे बम फटने से घायल, जालान अस्पताल में भर्ती कराया

जोगता के जंगल में बेर तोड़ने गए चार बच्चे बम फटने से घायल, जालान अस्पताल में भर्ती कराया

धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के जंगल में रविवार 05/02/23 को शाम के समय बम फटने से चार बच्चे घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया गया है कि चारों बच्चे जंगल में बेर तोड़ने गए थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ बम फट गया, जिसमें चारों घायल हो गए। घायलों में जीशान अंसारी, सोहराब, समर और शशांक शामिल हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 के बीच है। इनके हाथ पैर में चोट आई है।

जोगता के जंगल में बेर तोड़ने गए चार बच्चे बम फटने से घायल, जालान अस्पताल में भर्ती कराया

घायलों को इलाज के लिए कतरास स्थित चौधरी नर्सिंग होम लाया गया। दो घायल बच्चों का इलाज नर्सिंग होम में ही चल रहा है, जबकि दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बाद में गंभीर रूप से घायल शशांक नाम के बच्चे को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। विस्फोट में उसका एक हाथ उड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जोगता के जंगल में बेर तोड़ने गए चार बच्चे बम फटने से घायल, जालान अस्पताल में भर्ती कराया

घायल अवस्था में कार पर बैठे सोहराब ने बताया कि चार बच्चे शाम को जोगता थाना क्षेत्र के ताल तल्ला नंबर सात जंगल में बेर तोड़ने पहुंचे थे। तभी झाडिय़ों में रखे बम पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। इसके बाद धमाका हुआ और चारों बच्चे बम की चपेट में आ गए।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment