|
| ये मृतका नंदनी की फाइल फोटो है। |
दहेज पूरा नहीं होने पर ससुरालवालों ने कर दी हत्या, मृतिका के परिजनों ने दीया राजपुर थाना मे आवेदन
पत्थलगड़ा (चतरा ):- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पत्थलगड़ा कि बेटी की हत्या दहेज़ के खातिर ससुराल वालो ने फांसी पर लटकाकर कर दी। मृतिका के परिजनों ने बताया की मेरी बेटी 21 वर्षीय नंदनी कुमारी की शादी 07/12/2022 को चिरीदिरी सिमराडीह थाना राजपुर निवासी डब्लू विश्वकर्मा पिता स्व. श्यामलाल विश्वकर्मा के साथ किया गया था जो ससुराल वालों ने प्रत्येक दिन दहेज़ प्रताड़ना व शारीरिक यातना और मारपीट किया करता था। वहीं मृतिका 21 वर्षीय नंदनी कुमारी की माँ सुलेखा देवी पति श्यामदेव मिस्त्री ने राजपुर थाना मे ससुराल वालों को आरोपी बनाया है। सुमित्रा देवी पति स्वर्गीय श्याम लाल विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय श्याम लाल विश्वकर्मा, सुशीला देवी पति बबलू विश्वकर्मा, भागना बादल विश्वकर्मा वही मृत्तिका नंदनी कुमारी के पति डब्लू विश्वकर्मा पर 11/02/2023 को फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। लिखित आवेदन मे कहा गया है कि ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख नगद व एक टीवीएस गाड़ी की मांग किया था। पर परिवार वालों की स्थिति खराब होने के वजह से दहेज नहीं दिए जाने पर ससुराल वालों ने नंदनी की हत्या कर कमरे में फांसी पर लटका दिया था। वहीं राजपुर थाना में कांड संख्या 11/23 दर्ज कर लिया गया है।
नंदनी के पिता ने बताया कि हमारी बेटी को ससुरालवालों ने पहले मारा-पीटा और फिर हत्या कर दी। वहीं नंदिनी की हत्या कर सुसाइड का रूप देने के लिए शव को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका दिया। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए षड्यंत्र रचा गया । अभी तक नंदनी की हत्या के बाद ससुराल वाले सभी फरार हैं जबकि नंदनी के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
वहीं ईधर नंदनी के मायके वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि पीड़ित परिवार के घर कई जनप्रतिनिधि सह समाजसेवी व भाजपा के जिला महामंत्री मौलाना मफुज रहमान ने पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वाशन दिया है कि जांच कर नंदनी हत्याकांड के हत्यारों को बहुत जल्द सजा दिलाया जायेगा। इस दौरान पत्थलगड़ा प्रमुख मनीषा कुमारी ने कही है कि नंदनी हत्या कांड के हत्यारों को जरूर सजा दी जायेगी। इस दौरान उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि में सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी, वार्ड सदस्य रूबी देवी, प्रदीप विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा,सोनी देवी, सितल देवी, सचिन कुमार, गुड़िया देवी, जितेंद्र साव, बब्लू विश्वकर्मा, फेकू सोनी, अनिरुद् सोनी, राजेश विश्वकर्मा आदि कई लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में मौजूद रहे।
Related Posts