|
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए लाखों रुपए, बीमा कंपनी इसकी 100 फीसदी भरपाई करेगी बैंक मैनेजर
बड़कागांव : बड़कागांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बादाम शाखा से साइबर अपराधियों ने कई ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये उड़ा लिये. बड़कागांव प्रखंड के हरली निवासी पत्रकार उमेश कुमार दांगी ने बताया कि बीते शनिवार को उनके खाते से 10 हजार रुपये गायब हो गये. उन्होंने मामले की जानकारी थाना प्रभारी बिनोद कुमार तिर्की को दी और बैंक ऑफ इंडिया बादाम शाखा के प्रबंधक विक्रम कुमार को लिखित शिकायत की. इस प्रकार की घटना प्रखंड के कई लोगों के साथ हो चुकी है. इससे तमाम पीड़ित ग्राहक परेशान होकर बैंक पहुंचे। इनमें हरली निवासी उमेश कुमार डांगी, सुखदेव प्रसाद, दमयंती देवी समेत दर्जनभर लोग शामिल थे। इस घटना से बैंक अधिकारी भी परेशान हैं। पीड़ित उमेश दांगी ने बताया कि बैंक मैनेजर ने आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है. बीमा कंपनी इसकी 100 फीसदी भरपाई करेगी। साथ ही उन्होंने सभी ग्राहकों को अलर्ट करते हुए अकाउंट फ्रीज करने की बात कही.
बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाओं की जानकारी मिली है. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बैंक सिस्टम को मजबूत करना होगा। पीड़ित उमेश कुमार दांगी ने बताया कि बिना किसी तरह की जानकारी और ओटीपी या लिंक साझा किए अचानक पैसे कटने का मैसेज आ गया, जिसमें बीसी माध्यम बताया गया. इसके बाद से थाना प्रभारी व शाखा प्रबंधक से फोन पर बात की गई और शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को बैंक शाखा पहुंचकर विस्तृत जानकारी दी गई. फिर पता चला कि दर्जनों लोगों के साथ ऐसी घटना हो गई, जिस पर बैंक व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान ने पहली बार स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए
Related Posts