ऐप पर पढ़ें

चौपारण प्रखंड के कमलवार मदरसा से बाल कटवाने गया 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत....

A 12-year-old boy who went to get his hair cut from Kamalwar Madrasa in Chauparan block died due to drowning in a pond.
WhatsApp Group Join Now

चौपारण प्रखंड के कमलवार मदरसा से बाल कटवाने गया 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत

चौपारण के कमलवार में 12 वर्षीय बालक सैलून में बाल कटवाने गया, तालाब में डूबने से मौत

मदरसे में रहता था और पढ़ता था हसनैन, मयूरहंड प्रखंड का रहने वाला था

Chouparan :- मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे चौपारण प्रखंड के कमालवार गांव के तालाब में डूबने से कमलवार मदरसा निवासी 12 वर्षीय बालक मोहम्मद हसनैन, पिता मोहम्मद सेनुल, ग्राम ढोढ़ी मधानिया, थाना मयूरहंद, जिला चतरा की मृत्यु हो गयी। मदरसा के इमाम हाफिज हदीस से पूछताछ में पता चला कि वह सैलून में बाल कटवाने गया था, उसी समय हसनैन अपने एक साथी मोहम्मद तारीफ के साथ पास के तालाब में नहाने गया था. मेरी अनुमति के बिना, जब मदरसे के एक लड़के ने मुझे फोन किया और बताया कि हसनैन तालाब में डूब गया है, तो मैं आनन-फानन में तालाब के पास पहुंचा, जहां मैंने देखा कि गांव वालों की भारी भीड़ है। ग्रामीणों ने पहले खुद हसनैन को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। 

चौपारण प्रखंड के कमलवार मदरसा से बाल कटवाने गया 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत

गोताखोरों ने निकाला शव

इसके बाद चयकला के गोताखोर को बुलाया गया। जब गोताखोर ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला तो कुछ लोग फोटो खींचने लगे। इसी बीच हसनैन की सांसें फूलती देख ग्रामीण आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिंघरावा डॉ. जगदीश प्रसाद के पास ले गए, जहां बच्चे को मृत ले जाने को कहा गया, चिकित्सक की बातों पर भरोसा नही कर जिसके बाद बच्चे को अब्दुल गफ्फार मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. इबरार भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए।

हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध

बता दें कि कमलवार मदरसा में ज्ञान लेने वाले बच्चों की देखभाल के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. शौचालय, चापानल व अन्य सुविधाएं होते हुए भी बच्चों की इस तरह की अनदेखी चिंताजनक है।

कमलवार का तालाब, मौत का तालाब, पहले भी कई जाने जा चुकी हैं।

कमलवार के कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे थे कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, पानी की गहराई अधिक है और देखने से पता नहीं चलता, जब कोई अच्छी तरह तैरना नहीं जानता और गहराई का सामना करता है, तो गहराई उसे अपने ओर घेर लेती है। इसलिए इस तालाब में बच्चों का नहाना कहीं न कहीं अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment