|
चौपारण के कमलवार में 12 वर्षीय बालक सैलून में बाल कटवाने गया, तालाब में डूबने से मौत
मदरसे में रहता था और पढ़ता था हसनैन, मयूरहंड प्रखंड का रहने वाला था
Chouparan :- मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे चौपारण प्रखंड के कमालवार गांव के तालाब में डूबने से कमलवार मदरसा निवासी 12 वर्षीय बालक मोहम्मद हसनैन, पिता मोहम्मद सेनुल, ग्राम ढोढ़ी मधानिया, थाना मयूरहंद, जिला चतरा की मृत्यु हो गयी। मदरसा के इमाम हाफिज हदीस से पूछताछ में पता चला कि वह सैलून में बाल कटवाने गया था, उसी समय हसनैन अपने एक साथी मोहम्मद तारीफ के साथ पास के तालाब में नहाने गया था. मेरी अनुमति के बिना, जब मदरसे के एक लड़के ने मुझे फोन किया और बताया कि हसनैन तालाब में डूब गया है, तो मैं आनन-फानन में तालाब के पास पहुंचा, जहां मैंने देखा कि गांव वालों की भारी भीड़ है। ग्रामीणों ने पहले खुद हसनैन को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला।
|
गोताखोरों ने निकाला शव
हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध
कमलवार का तालाब, मौत का तालाब, पहले भी कई जाने जा चुकी हैं।
Related Posts
हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।