ऐप पर पढ़ें

चतरा कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के प्रांगण में किसान मेला का किया गया आयोजन

क्राफ्ट समाचार चतरा
WhatsApp Group Join Now

चतरा कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के प्रांगण में किसान मेला का किया गया आयोजन

चतरा कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के प्रांगण में किसान मेला का किया गया आयोजन

चतरा: चतरा कृषि विज्ञान केंद्र, चतरा के प्रागण में किसान मेला-सह-फल-फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्ष ममता कुमारी जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् उपाध्यक्ष श्री बिरजू तिवारी जी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष जी एवं उपाध्यक्ष श्री बिरजू तिवारी जी द्वारा किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया एवं उनसे अनुशंसित उर्वरक का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न प्रखण्डों में क्रियान्वित जैविक कोरीडोर योजना एवं परम्परागत कृषि विकास योजना (नमामि गंगे) के किसानों द्वारा जैविक विधि से उत्पादित अपने फल-फूल एवं सब्जी का प्रदर्शन किया गया जिसका अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रगतिशील किसान शिवनंदन पांडे, सदर प्रखण्ड, द्वारिका यादव,प्रखण्ड-सिमरिया,राजेंद्र सिंह,प्रखण्ड कान्हाचट्टी आदि की भागीदारी रही। जिला में उत्पादित किये जा रहे मशरूम एवं स्ट्रॉबेरी को भी प्रदर्शित किया गया।उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी किसानों को मशरूम की खेती एवं जैविक विधि से फसल उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

इसे भी पढ़ें : थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी, जाने कितने लाख रुपए की जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नमामि भारत नेचर केयर फाउण्डेशन द्वारा औषधीय एवं सुगंधित पौधों के उत्पादन एवं बिक्री की जानकारी दी गई। वहीं किसानों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण किया गया वहीं उपस्थित किसान भाइयों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि जब हम शब्द “किसान” सुनते हैं, तो पहली बात यह है कि आम तौर पर हमारे दिमाग में आती है कड़ी मेहनत और समर्पण। वे शायद एक सैनिक के बराबर सबसे मेहनती लोग हैं जो देश की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। एक किसान वह व्यक्ति होता है जो बहुत मेहनत करने के बाद भी अपनी आमदनी के साथ-साथ अपने परिवार का भी पोषण करता है भारतीय किसानों ने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में उनके विशाल योगदान के बावजूद दशकों से उपेक्षित समुदाय पर कब्जा कर रखा है। भारतीय किसान इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है। भारत गेहूं, चावल, दाल और मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक है । मौके परजिला परिषद सदस्य चंद्रदेव गोप, प्रतिम कुमार, हंटरगंज प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी,D.A.O अशोक सम्राट, उप निदेशक जीवी सर,गिद्धौर प्रमुख अनीता यादव, पत्थलगड़ा प्रमुख मनीषा कुमारी,चतरा प्रमुख धनवा देवी,सिमरिया प्रमुख रोहन साव,देवरिया मुखिया गुड्डू दुबे समेत अनेकों किसान भाई मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना दो मार्च को


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment