|
ज्वेलर्स दुकान का सेंटर तोड़कर ढाई लाख की चोरी
थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी
पचास हजार करीब नगद तथा ढाई लाख रुपए की जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
सीसीटीवी छतिग्रस्त करते हुए एलसीडी को भी चोर ले गए अपने साथ
चोरों की धर पकड़ के लिए एसआईटी टीम गठित, अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे: एसडीपीओ अविनाश कुमार
प्रतापपुर: प्रखंड सहित आस पास के क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद है। प्रखंड प्रशासन को धत्ता बताते हुए रविवार के रात्रि करीब 2 बजे थाना मुख्यालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मालती ज्वेलर्स के दुकान में अज्ञात चोरों ने सटर को तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए के जेबरात चोरी कर लिए। जेवरात के साथ साथ चोरों ने दुकान में रखे करीब 50 हजार नकदी भी चोरी कर लिया। इससे पहले चोरों ने दुकान तथा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी छतिग्रस्त किया है।सुबह में इसकी जानकारी जब मकान मालिक के द्वारा दुकान के मालिक विक्रम प्रसाद को जानकारी दिया गया तो वो घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने तत्काल जानकारी प्रतापपुर थाना को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की सत्यता की जांच किया।
|
इसे भी पढ़ें : वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा पीएम मोदी से जुड़े चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
हालांकि मुख्य बाजार में चोरी होने से प्रखंड मुख्यालय के सभी दुकानदारों में दहशत का महौल है। सभी लोग निष्पक्ष जांच तथा चोरों को 24 घंटों के अंदर पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में जब वायवसायी संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द जल्द पकड़ने की मांग करता हूं। तथा रात में पुलिस पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से हर दिन किया जाए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार प्रतापपुर पहुंचकर चोरी किए हुए दुकान का निरीक्षण किया। तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। घटना के बवात जब पत्रकारों ने एसडीपीओ से पूछा तो उन्होंने बताया कि घटना की उद्भेदन के लिए एसआईटी टीम की गठन कर लिया गया है। फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट भी घटना स्थल परपहुंच कर उद्भेदन के लिए जरूरी सुराग जुटा रही है। मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना दो मार्च को
Related Posts