ऐप पर पढ़ें

बरही प्रखंड में मनरेगा के तहत बन रहे डोभा में मजदूरों के हक पर डाका, जेसीबी मशीन से कराया जा रहा काम

जेसीबी मशीन से कराया जा रहा काम
WhatsApp Group Join Now

बरही प्रखंड में मनरेगा के तहत बन रहे डोभा में मजदूरों के हक पर डाका, जेसीबी मशीन से कराया जा रहा काम

बरही प्रखंड में मनरेगा के तहत बन रहे डोभा में  लूट मजदूरों के हक पर डाका, जेसीबी मशीन से हो रहा है काम
जेसीबी मशीन से कराया जा रहा काम

बरही : बरही प्रखंड में धड़ल्ले से हो रहा है मजदूरों के हक पर डाका। मनरेगा के तहत बन रहे डोभा में  लूट। मजदूरों के स्थान पर जेसीबी मशीन से हो रहा है काम और फर्जी तरीके से मजदूरों के खाता में ट्रांसफर किए जा रहे है पैसे। प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी, बीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेई एवं कार्यालय कर्मियों के मिलीभगत से हो रहा है घपला। जल्द होगी खुलासा। अधिकारियों का चेहरा होगा बेनकाब। उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। मास्टर रोल को चेक किया जाय। विश्वस्त सूत्र से पता चल रहा है की मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर कर भी मास्टर रोल तैयार किया जा रहा है। बीडीओ और बीपीओ का मौन समर्थन। 

मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह है  पूरे प्रखंड में बनाए गए डोभा की भौतिक सत्यापन की मांग Apem टीम कर रही है। अपेम इसकी लिखित शिकायत उचित फोरम में करेगा। लूट की छूट अधिकारियों एवं कर्मियों को नही दी जाएगी। । ध्यान से देखिए। डोभा की तस्वीर को। जेसीबी मशीन का टायर का निशान साफ बता रहा है की बरही प्रखंड में कुछेक को छोड़कर अधिकांश डोभा अधिकारियों के मिलीभगत से जेसीबी मशीन से हो रहा है। मनरेगा कानून के तहत यह अपराध है।  इस नाते महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत इस अपराध में शामिल अधिकारियों कर्मियों के खिलाफ मनरेगा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment