|
प्रेस विज्ञप्ति
आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2022 का खिताब आने पर आर्टिस्ट टिंकू को डीसी ने दी शुभकामनाएं
आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले झारखंड से टिंकू और यूपी ज्योति के नाम रहा।
इसे भी पढ़ें : फिर दहला धनबाद : जोड़ाफाटक रोड के समीप आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 10 महिलाओं सहित 14 लोग जिंदा जले, 14 अन्य घायल
हजारीबाग : अपने कला के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू को 2022 आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब आने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने इसी तरह अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने और आगे बढ़ने का शुभकामनाएं दी। और उपायुक्त ने बताया कि जिले मे जितने भी कला के क्षेत्र में डांसिंग,पेंटिंग,मॉडलिंग, सिंगिंग, इत्यादि कई तरह की कला है जिसमें जिलेवासियों को आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि हमारे जिले और राज्य का नाम एक अलग पहचान से जाना जाए।
इसे भी पढ़ें : Breaking News Palamu : ACB की टीम ने लेस्लीगंज स्थित कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
साथ ही बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सिर्फ पढ़ लिखकर ही नहीं अपने कला के दम पर भी आप अपने राज्य और देश का नाम बहुत आगे तक ले जा सकते हैं और बताया कि सभी बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि हमारा समाज और देश कला के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा सके। बता दें कि यह आयोजन इंडियन आर्ट फैक्ट्री चेन्नई से किया गया था। जिसमें आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब झारखंड से टिंकू और यूपी से ज्योति के नाम रहा। और बता दे की इमेजिंग आर्टिस्ट अवार्ड का खिताब मधुमंती मिस्त्री वेस्ट बंगाल, प्रियंका किशोर आवारे महाराष्ट्र, झरना हलदर वेस्ट बंगाल, अकाश सिंह यूपी इन सब के नाम रहा।