|
कोटेदार के खिलाफ शिकायत : अब अगर राशन डीलर आपके हिस्से में कटौती करता है तो इस नंबर पर कॉल करें
Ration Helpline Number
हजारीबाग : दोस्तों जिन राज्यों के जिले में अधिक भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिन जिलों में राशन डीलर अपने मनमाने ढंग से राशन का गमन कर रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ धोखाधड़ी और जमाखोरी कर रहे हैं, ऐसे भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् राशन संबंधी हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन, हजारीबाग के आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा आज गुरूवार 2 फरवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया है और यह हेल्पलाइन सेवा पूरी तरह निशुल्क है। अब नागरिकों को राशन कार्ड या फिर राशन वितरण से संबंधित अपनी शिकायतों को अपने जिले के हेल्पलाइन नंबर या फिर व्हाट्सएप पर दर्ज करा पाएंगे। राशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वाट्सएप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जा रहा है। नंबर जारी होने के बाद लोगों को इस सेवा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 9065846568 पर घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए शिकायतकर्ता का नाम, प्रखंड पता और मोबाइल नंबर और समस्या का विवरण देना होगा।
Ration Card