|
| अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी |
रांची : धनबाद के आशीर्वाद टावर में 31 जनवरी को हुई अगलगी की घटना पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई की गई। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कोर्ट ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुए राज्य सरकार को राज्यभर में फायर सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखा। महाधिवक्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि पूरी घटना की जांच के लिए दो कमिटियां गठित की गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
Related Posts