ऐप पर पढ़ें

चौपारण में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा, चाकू व मोबाइल बरामद...

क्राफ्ट समाचार चौपारण :- three miscreants planning crime in Chauparan arrested, loaded country katta, knife and mobile seized...
WhatsApp Group Join Now

चौपारण में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा, चाकू व मोबाइल बरामद...

चौपारण में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा, चाकू व मोबाइल बरामद...

चौपारण : हाजीबाग जिले के चौपारण में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चौपारण में आपराधिक योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लोडेड देशी कट्टा, चाकू और मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 58/23 दिनांक 23/02/23 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। साथ ही तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके।

चौपारण पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना:- चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के सियारकोनी के पास सात-आठ अज्ञात व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसे होने से रोका जा सकता है यदि त्वरित कार्रवाई की जाये. उक्त सूचना के आलोक में वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल सियारकोनी के पास पहुंचा तो देखा कि सात-आठ लोग सड़क किनारे जंगल में छिपे हुए अवस्था में बैठे हैं. छापेमारी दल द्वारा घेराबंदी शुरू की गई तो पुलिस बल को देख बैठे लोग उठे और इधर-उधर भागने लगे. जिसका छापेमारी दल ने पीछा किया, जिसमें से तीन लोगों को पकड़ लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामदगी इस प्रकार है:-

गिरफ्तार व्यक्ति

श्याम कुमार तिवारी उम्र 23 वर्ष पे० राकेश तिवारी सा० लोहावर स्थान थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग
राहुल कुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष पे० राकेश तिवारी सा० लोहावर स्थान थाना- चौपारण जिला-हजारीबाग
देव यादव उम्र 29 वर्ष पे0 लखन यादव सा० सलेया थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार)

बरामदगी

देशी कट्टा
8mm का गोली
चाकु
विभिन्न कम्पनी का मोबाइल

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मी

पु०अ०नि० शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण थाना।
पु० अ०नि० अरुण कुमार रवानी चौपारण थाना
स०अ०नि० सच्चिदानन्द राय चौपारण थाना
स०अ०नि० जेठा हेम्ब्रम चौपारण थाना
चौपारण थाना के सशस्त्र बल

इसे भी पढ़ें : चौपारण के दनुवा जंगल में कई वाहन आपस में टकराए, एक की मौत


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment