ऐप पर पढ़ें

चौपारण थाना क्षेत्र के करमा ग्राम में सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक व्यक्ति को गंभीर चोटें व दूसरे का पैर टूटा

करमा चौपारण : Two people were injured in the road accident, one person has serious injuries and the leg of the other is broken.
WhatsApp Group Join Now

चौपारण थाना क्षेत्र के करमा ग्राम सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक व्यक्ति को गंभीर चोटें व दूसरे का पैर टूटा

सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल, एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है दूसरे का पैर टूटा

चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के करमा ग्राम में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया।  जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है दूसरे का पैर टूट गया है। दोनों को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण से हजारीबाग रेफर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।

जानकारी मुताबिक जहां पर दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर चौपारण तरफ से अपने घर कट्ंबा की ओर जा रहा था इसी बीच बिहार के स्कॉर्पियो जो बसरिया की ओर से चौपारण तरफ जा रही थी अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण मोटरसाइकिल में स्कॉर्पियो टक्कर मारी इसी दौरान दोनों 4 बजे के आसपास ग्राम करमा खास के पास आपस में टकरा गए जिसमे दोनो घायल हो गए।

घटना होते ही मच गई चीख-पुकार

मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान ने 108 एंबुलेंस चौपारण को सूचना दी। और स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायलो को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण अस्पताल पहुंचाया जहां उनका बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment