ऐप पर पढ़ें

दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त

क्राफ्ट समाचार चौपारण : Five vehicles including car collided continuously in Danuva Valley, one constable injured, all vehicles damaged
WhatsApp Group Join Now

दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त
चौपारण : चौपारण प्रखंड झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा की दनुआ घाटी में गुरुवार की दोपहर एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टकरा गए। इस सड़क हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कोई हादसा नहीं हुआ। एक वाहन का खलासी घायल हो गया। स्थानीय प्रशासन ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। 

दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त

दनुवा घाटी में कोयला लदा ट्रक क्रमांक जेएच 02 एई/1452 सड़क पर पलट गया। इसी दौरान एक कार क्रमांक जेएच 01 बीएल/6352 ने टक्कर मार दी। इसके बाद 12 पहिया ट्रक क्रमांक जेएच 02टी/8454, टेकर क्रमांक आरजे 19 जीजी/2843 व डीसीएम टोयोटा वाहन क्रमांक यूपी 33 एटी/5836 में टक्कर हो गई। 15 मिनट में लगातार सड़क पर पलटी कोयले लदे ट्रक से टकरा गया इस भीषण टक्कर से दनुवा घाटी में अफरातफरी मच गई। स्थानीय थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर व चोरदाहा जांच चौकी पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. प्रशासन के प्रयास से दो घंटे में पांच वाहनों को क्रेन से निकाला गया। जीटी रोड पर यातायात सामान्य हुआ।

दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त
दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त
दनुवा घाटी में एक कार समेत पांच वाहन लगातार आपस में टक्कर, एक खलासी घायल, सभी वाहन क्षतिग्रस्त


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment