ऐप पर पढ़ें

Chouparan:- बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को जबरन कार में बिठाया, 48 हजार लूट कर दो युवक फरार

Ctaft Samachar:- Withdrawing money from the bank, the old man who was going home was forced to sit in the car, two youths looted 48 thousand and escap
WhatsApp Group Join Now

बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को जबरन कार में बिठाया, 48 हजार लूट कर दो युवक फरार

बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को जबरन कार में बिठाया, 48 हजार लूट कर दो युवक फरार

Chouparan:- चौपारण बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे की निकासी कर घर लौट रहे बुजुर्ग हीरालाल पांडा से 48000 रुपये की लूट कर दो युवक फरार हो गये।

बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को जबरन कार में बिठाया, 48 हजार लूट कर दो युवक फरार

इस संबंध में हीरालाल पांडा (ग्राम-बलिया, मयूरहंड) ने चौपारण थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि वे बैंक से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच एक युवक मिला. उसने पहले दो हजार का खुला मांगा नहीं देने पर 20 रुपये मांगा और कहा कि चतरा मोड़ तक साथ में चलें, वहां चतरा मोड़ के पास पहुंच कर किसी को फोन किया. इस पर एक मारुति कार पर दो युवक आये. मुझे जबरन कार में बैठाया और दनुआ जंगल में ले जाकर पैसे छीन कर फरार हो गये।


क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment