ऐप पर पढ़ें

कुंडा पुलिस ने नभोली गंझू को 16 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Craft Samachar Chatra: Kunda police arrested Nabholi Ganjhu with 16 kg of illegal opium and sent him to judicial custody.
WhatsApp Group Join Now
कुंडा पुलिस ने नभोली गंझू को 16 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कुंडा पुलिस ने नभोली गंझू को 16 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सिमरिया एसडीपीओ ने दी जानकारी, कहा युवा पीढ़ी मादक पदार्थ से रहे दूर, जिंदगी हो जाएगी तबाह

चतरा :- कुंदा थाना क्षेत्र के मंगलवार को सिकीदाग गांव में पुलिस ने 16 किलो अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक कुमार प्रियदर्शी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नभोली गंझू भारी मात्रा में अवैध अफीम खरीद बिक्री के लिए अपने घर में रख रहा है. यह। सूचना की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने नभोली गंझू के घर कुंडा थाना क्षेत्र के गांव सिकीदाग में छापेमारी की, जहां से नभोली गंझू को 16 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Board Exam 2023: हजारीबाग से मैट्रिक में 27270 और इंटरमीडिएट में करीब 23 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए

गिरफ्तार अभियुक्त पर कुंडा थाने में धारा-15/18/21/22/25(A)/27(A)/29/30 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण क्रमांक-17/2023 दिनांक-06.03.2023 न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ जांच और सघन छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के लिए गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक कुमार प्रियदर्शी पु०अ०नि० - सह - थानाध्यक्ष कुंदा परमानंद कुमार मेहरा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के अंगरक्षक व पुलिस कर्मी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 365 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें जब्त


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment