|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Giridih:- गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड क्षेत्र में श्री राम नवमी पर्व मनाने को लेकर दिन शनिवार को तिसरी थाना परिसर में शांति समिति विभिन्न प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने किया। बैठक के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में श्री राम नवमी पर्व को लेकर अखाड़ों एवं जुलूस के विषय में जानकारी लिया गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से श्री राम नवमी पर्व को संपन्न करवाने का आग्रह किया।
|
अश्लील गाने व भड़काऊ भाषण पर प्रतिबंध
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी कमेटी के द्वारा जुलूस निकाले जाते हैं वे सभी अपना भालानटियर का आधार कोपी थाना में जमा करा दे । उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान अश्लील गाना एवं भड़काऊ भाषण बजाने पर प्रतिबंध रहेगा । वही थाना प्रभारी ने बताया अगर गाड़ी में झांकी निकालते है तो गाड़ी में दो ड्राईवर ले के चलना पड़ेगा ।किसी भी कमेटी के द्वारा डीजे बजाने पर उसके ऊपर कारवाई किया जाएगा। वही थाना प्रभारी ने बताया जहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा होता है उस जगह पर कमिटी के द्वारा कैमरा की व्यवस्था व पीने के लिए टैंकर होना अनिवार्य है शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया गया तो उन्हें चिन्हित कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा
उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इसलिए कोई भी लोग शांति व्यवस्था भंग करने वाला सोशल मीडिया पर मैसेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर जुलूस निकालने के लिए लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी दोनों ही कमेटी के लोग शांति व्यवस्था को बनाए रखने का काम करेंगे किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत थाना को सूचित करेंगे। मौके पर सीईओ दीपक प्रसाद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोग हर पर्व को भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आ रहे हैं इसीलिए रामनवमी पर्व को भी एकजुटता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करेंगे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी , जेमेम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल ,सुनील साव , राजकुमार दयाल, विभिन्न पंचायत मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे ।
Related Posts