|
सुजेक सिन्हा
Chatra:- चतरा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना पुलिस ने अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के अवैध अफीम के तस्कर अफीम लेकर सिमरातरी से जाने वाला है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु गिद्धौर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी गिद्धौर मनोज कुमार पाल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। वहीं वाहन चेकिंग को देख एक मोटरसाईकिल चालक जो सिमरातरी के तरफ से आ रहा था, तेजी से अपने मोटरसाईकिल को पिछे घुमा कर भागने लगा। जिसे जवानों के द्वारा खदेड़ कर बड़की नदी के पास पकड़ लिया गया तथा जांच किया गया। वहीं जांच के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल के डिक्की से अफीम बरामद हुआ। बरामद अफीम के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत गिद्धौर थाना काण्ड सं0- 24 / 23 दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति में धीरेन्द्र कुमार दांगी उम्र 24 वर्ष पिता चन्द्रिका दांगी ग्राम थाना गिद्धौर जिला चतरा का रहने वाला है। जिसके पास से दो पारदर्शी प्लास्टिक में कुल 02 किलोग्राम अफीम व पैशन प्रो मोटरसाईकिल इसका रजिस्ट्रेशन सं0- JH02AG 5893 को जब्त किया गया। छापामारी दल में गिद्धौर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल के अलावे पु०अ०नि० टिकवानंद भगत, आ0/242 सुनिल कुमार साव व आO/158 पंकज कुमार शामिल थें।
Related Posts