हर बच्चे की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर सरकार निरन्तर प्रयासरत है
सरकार का लक्ष्य है हर बच्चा पढ़े ताकि तरक्की का एक नया इतिहास लिखा जा सके
मरकच्चो ( कोडरमा ): आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के कुछ बच्चे आज भी शिक्षा की मुख्य धारा से कोसों दूर हैं, इस दूरी को कम करने हेतू आदर्श फाउंडेशन निरन्तर प्रयासरत है, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग एवं चतरा जिला अंतर्गत दूर - दराज जंगल के बीच निवास कर रही आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के बीच शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को शिक्षा के महत्त्व के बारे में समझाते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की जा रही है,मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत बिरहोर कालोनी तेलियामारन में शिक्षा जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यालय में नामांकन योग्य 6 बच्चों को चिन्हित किया गया, नामांकन योग्य बच्चों को चिन्हित कर, सूची भी तैयार की जा रही है,अनियमित विद्यालय जाने वाले बच्चों के अभिभावको से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया जा रहा है,
|
|
नियमित विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जा रहा है, कोडरमा जिला अंतर्गत बिरहोर कालोनी, गझंडी, झरनाकुंड, लोकाई, खरपुका,नलवा, ढाब,तेलीयामारन और चितरपुर में शिक्षा जागरूकता अभियान के माध्यम से नामांकन योग्य 67 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है, आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग एवं चतरा जिला अंतर्गत बिरहोर कालोनियों में यह अभियान चलाया जा रहा है, हमारा प्रयास है जिला प्रशासन के सहयोग से आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के बच्चों का शत -प्रतिशत विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित हो, इसके लिए जन चौपाल, रात्रि चौपाल या अन्य कई तरह के प्रभावी कार्यक्रम चलाये जाएंगे, आदिम जनजाति समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ना हम सभी का संयुक्त लक्ष्य है जिसे हर हाल में हासिल करना है,शिक्षा जागरूकता अभियान कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह एवं चतरा जिला अंतर्गत जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच चंदवारा,कोडरमा, सतगांवा, चौपारण, बरही, चलकुशा,बड़कागांव, इचाक,कटकमसांडी, बगोदर, सरिया, गावां, मयूरहंड, ईटखोरी, गिद्धौर, एवं कान्हाचट्टी अंतर्गत बिरहोर कालोनियों में इस अभियान के माध्यम से विद्यालय में नामांकन योग्य कुल 187 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है, यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा,
Related Posts