|
Chatra : राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर गांव स्थित चुआड़ी मंजराही जंगल से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके से एक चाकू भी बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसी चाकू से युवक की हत्या की गई होगी। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के लोगों से युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है पुलिस प्रशासन।Related Posts