|
डिजिटल माध्यम से अगर आप 2,000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करेंगे, तो फिर आपको इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी
UPI Transfer Money
नई दिल्ली : यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 1 अप्रैल 2023 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। इसके आने से UPI ट्रांजेक्शन भी महंगा होने वाला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतानों के संबंध में एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें 1 अप्रैल से UPI के माध्यम से किए गए मर्चेंट भुगतानों पर PPI शुल्क की सिफारिश की गई है।
best digital wallets
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को जारी इस सर्कुलर के मुताबिक NPCI इंटरचेंज लगा सकती है. यह चार्ज 0.5 - 1.1 फीसदी लगाने की सिफारिश की गई है। सर्कुलर में UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी PPI पर 1.1 फीसदी की दर से लगाने का सुझाव दिया गया है. यह चार्ज यूजर को मर्चेंट ट्रांजेक्शन (यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले) के लिए देना होगा।
best digital payment
एनपीसीआई के सर्कुलर से संकेत मिलता है कि 1 अप्रैल से अगर आप 2,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान यूपीआई पेमेंट यानी गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल माध्यम से करते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत यूपीआई पी2एम लेनदेन 2,000 रुपये से अधिक मूल्य के हैं, इसलिए 0.5 से 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज लगाया जा सकता है।आपको बता दें, पीपीआई में ट्रांजैक्शन वॉलेट या कार्ड के जरिए होता है। इंटरचेंज शुल्क आमतौर पर कार्ड भुगतान से जुड़े होते हैं और लेनदेन स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लागू होते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल से इस नए नियम को लागू करने के बाद NPCI 30 सितंबर 2023 से पहले इसकी समीक्षा करेगा.
best mobile wallet
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) ने अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस निर्धारित की है। खेती और दूरसंचार क्षेत्रों में सबसे कम इंटरचेंज शुल्क लिया जाएगा। दरअसल, इंटरचेंज शुल्क का भुगतान मर्चेंट ट्रांजैक्शन (यानी व्यापारियों को पेमेंट) का भुगतान करने वाले यूजर्स को ही करना होगा। इस सर्कुलर के मुताबिक, पीयर-टू-पीयर (पी2पी) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (पी2पीएम) में बैंक अकाउंट और पीपीआई वॉलेट के बीच किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
Tag
digital wallet international
digital ocean payment
digital wallet companies
best digital wallets
best digital payment app
digital pay app
best digital wallet app
airtel digital savings account
paytm payment bank zero balance account
fintech digital payments
best mobile wallet
upi transaction charges
online transaction