ऐप पर पढ़ें

चतरा में होली व सब-ए-बारात पर्व पर बदमासो से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

Craft Samachar Chatra
WhatsApp Group Join Now

हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल 

चतरा:- पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार होली व शब-ए-बारात के मद्देनजर दंगो व असामान्य स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आयोजित इस ड्रिल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, मेजर सार्जेंट विकास कुमार सिंह, सार्जेंट ज्ञानेंद्रपति और पुलिस कर्मी शामिल हुए।आयोजित इस मॉकड्रिल में दंगा रोधी उपकरणों का भी पूरा इस्तेमाल किया गया। दंगा होने स्थिति में पुलिसकर्मी सुरक्षित रहते हुए किस तरह स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे, इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित मॉक ड्रिल में कानून व्यवथा और असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जनता से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील जिले भर में की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment