|
बीस सूत्री की मांगों पर एस डी एम बंद पड़े शौचलय एंव एटीएम का किए जांच
जल्द ही चालू करवाने का दीए आश्वाशन
रिपोर्टर – आनंद बरनवाल प्लेस – तिसरी, गिरीडीह
गिरीडीह:- तिसरी प्रखंड मुख्यालय में बंद पड़े वाटर एटीएम व शौचालय का गुरुवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने निरक्षण किए। इसके साथ ही भंडारी रोड में बंद पड़े शौचालय की भी निरक्षण की गई। जिसमें जल्द ही चालू करवाने का आश्वाशन दिए
बता दें प्रखंड मुख्यालय में लाखों की लागत से बने वाटर एटीएम व शौचालय निर्माण के बाद से अब तक बंद पड़े हैं। जिस कारण लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। गुरुवार को एसडीएम के साथ मुख्यालय सभागार में हुए बैठक में इसे लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जांच की। साथ ही इसे शुरू करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
|
जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि जिला परिषद के फंड से शौचालय का निर्माण कराया गया है। कुछ समस्याओं के कारण इसे प्रयोग में नही लाया जा सका है। उनका प्रयास है कि जिला परिषद के फंड से उन कमियों को दूर कर जल्द से जल्द शौचालय चालू करा दिया जाए।
बताते चलें कि इसके साथ ही एसडीएम द्वारा ठेले व दुकानदारों को शौचालय के आस पास कूड़े आदि नही फेंकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हे रामनवमी तक अपने ठेले व दुकानों में कूड़े दान लगा कर कूड़ा फेंकने को कहा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं और आसपास में गंदगी फैलाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Related Posts