|
युवक को बारात जाना पड़ा महंगा, ड्राइवर की लापरवाही से एक की मौत, शराब के नशे में चलाई जा रही थी वाहन
Chatra:- चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के बोधडीह पंचायत के वर्मा गांव से कोलकोले बरात की ओर जा रहा यात्री वाहन देर शाम सन बोर्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आए जो वर्मा गांव से कॉल कोले बरात जाते समय सन बोर्ड के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. जानकारी अनुसार 7 लोग घायल हुए, घायलों को इलाज कराने हेतु चतरा आईआरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें जदयू भारती की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि चालक द्वारा वाहन को तेज गति से चलाया जा रहा था जो रात होने के कारण असंतुलित होकर वन विभाग द्वारा बनाई गई ट्रेंच में जा घुसा
इसे भी पढ़ें : छोटकी बरही में आयोजित वैदिक श्री श्री 1008 श्री शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन पूर्व विधायक मनोज यादव हुए शामिल
थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि चालक शराब के नशे में वाहन चलाते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : बरही के पूर्व विधायक श्री मनोज कुमार यादव चौपारण के अलग-अलग गांवों में बेटे और दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे...देखे एक झलक
Related Posts