ऐप पर पढ़ें

नयी नवेली दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में तेनुघाट कॉलेज में कांस्टेबल संग पहुंची परीक्षा केंद्र

Craft Samachar:- Groom kept waiting, bride kept writing exam
WhatsApp Group Join Now

नयी नवेली दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में तेनुघाट कॉलेज में कांस्टेबल संग पहुंची परीक्षा केंद्र

नयी नवेली दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में तेनुघाट कॉलेज में कांस्टेबल संग पहुंची परीक्षा केंद्र

दूल्हा करता रहा इंतज़ार, दुल्हन लिखती रही इम्तिहान

Exam 2023:- गुरुवार को जब लाल जोड़े में सजी नयी नवेली दुल्हन तेनुघाट कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उसे देखता रह गया. गोमिया कोठीटांड प्रकाश पासवान की पुत्री व केबी कॉलेज की छात्रा शिवानी की शादी बुधवार देर रात एक मार्च को हुई थी। गुरुवार की सुबह विदाई का समय आया तो ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर शिवानी तेनुघाट कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची। दुल्हन के लिबास में परीक्षार्थी को देख परीक्षार्थी से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक हैरान रह गए। बता दें कि तेनुघाट कॉलेज में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य पार्ट III सत्र 2021-24 की परीक्षा चल रही है.

शिवानी की शादी 1 मार्च की रात चतरा जिले के आदित्य से हुई थी। युवक चतरा में तैनात कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और उसका मानना है कि महिला शिक्षा बहुत जरूरी है। लिहाजा घर जाने से पहले वह अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचे। उसने बताया कि शादी के बाद और विदाई से पहले दुल्हन ने उसे परीक्षा देने के लिए कहा तो वह और उसके घरवाले मान गए। दूल्हा भी परीक्षा देते समय बाहर इंतजार करता रहा। दुल्हन जब कॉलेज से परीक्षा देकर लौटी तो उसे ससुराल विदा किया गया।

कॉलेज प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक सुदामा तिवारी व परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ने बताया कि इस कॉलेज में केबी कॉलेज का एक सेंटर है. जब शिवानी दुल्हन के वेश में परीक्षा देने पहुंची तो एक शिक्षिका के रूप में उन्हें भी अच्छा लगा कि अगर दो परिवारों के बीच इस सुखद तालमेल से जीवन की नई पारी शुरू होती है तो यह समाज के लिए एक बड़ा संदेश है.

इसे भी पढ़ें : बरकट्ठा में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम... पढ़े पूरी खबर


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment