Barkatha:- बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द स्थित जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में बरकट्ठा निवासी डीलो साव पिता फागू साव 34 वर्ष की मौत हो गयी जबकि पत्नी लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे अस्पताल ले जाने के समय में रास्ते में ही दम तोड़ दी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक जेएच 02 एएफ 8663 से अपने मामा के घर मौगडहा बरही से अपने घर बरकट्ठा आ रहा था. वहीं ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 32डी 0131 था. बरही की ओर से आ रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
|
जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल थी, घायल पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जीटी रोड जाम रखा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि वह अपने घर में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं उनके निधन से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जिम्मेदारी सड़क निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी को सौंपी है. लोगों के मुताबिक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं।
|
Related Posts