ऐप पर पढ़ें

Jharkhand Board Exam: हजारीबाग से मैट्रिक में 27270 और इंटरमीडिएट में करीब 23 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए

JAC BOARD Jharkhand Board Exam झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2023 Jac Exam मैट्रिक बोर्ड परीक्षा इंटर बोर्ड परीक्षा JAC Board exam 2023 Class 10 JAC Board
WhatsApp Group Join Now
Jharkhand Board Exam: हजारीबाग से मैट्रिक में 27270 और इंटरमीडिएट में करीब 23 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए

Jharkhand Board Exam: हजारीबाग से मैट्रिक में 27270 और इंटरमीडिएट में करीब 23 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2023:- (जैक बोर्ड) हजारीबाग में इस साल मैट्रिक में करीब 27 हजार और इंटर में करीब 23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिले में मैट्रिक के लिए 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.

मैट्रिक में 27270 और इंटरमीडिएट में करीब 23 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा

इस साल हजारीबाग जिले में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में करीब 27720 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टाटीझरिया में पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इंटर बोर्ड परीक्षा

(JAC BOARD) वहीं Inter Board परीक्षा में हजारीबाग जिला Arts(कला) में करीब 16850, इंटर कॉमर्स में 1461 और इंटर साइंस में करीब 6363 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिले में करीब 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक बोर्ड के लिए हजारीबाग जिले में बनाए गए 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

 
सदर प्रखंड 17
कटकमसांडी प्रखंड 03
इचाक प्रखंड 07
टाटीझरिया प्रखंड 01
विष्णुगढ़ प्रखंड 07
दारू प्रखंड 01
बड़कागांव प्रखंड 05
केरेदारी प्रखंड 05
चुरचू प्रखंड 02
डाड़ी प्रखंड 04
पदमा में 04
बरही प्रखंड 06
बरकट्ठा प्रखंड 07
चलकुशा प्रखंड 02
चौपारण प्रखंड 08

इंटर बोर्ड के लिए हजारीबाग जिले में बनाए गए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

इंटर बोर्ड के लिए जिले में बनाए गए 60 परीक्षा केंद्र

 
सदर प्रखंड 17
कटकमसांडी प्रखंड 03
इचाक प्रखंड 06
विष्णुगढ़ प्रखंड 06
बड़कागांव प्रखंड 03
केरेदारी प्रखंड 02
चुरचू प्रखंड 01
डाड़ी प्रखंड 04
पदमा में 02
बरही प्रखंड 04
बरकट्ठा प्रखंड 04
चौपारण प्रखंड 03

जिले ने परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की सूची जारी

मैट्रिक परीक्षा केंद्र डाउनलोड करें
मैट्रिक परीक्षा केंद्र डाउनलोड करे 1.7 MB
इंटर परीक्षा केंद्र डाउनलोड करें
इंटर परीक्षा केंद्र डाउनलोड करे 1.2 MB
(JAC BOARD) जिला शिक्षा अधिकारी, हजारीबाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. साथ ही वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के लिए ओएमआर रोल शीट, उपस्थिति पत्रक एवं परीक्षा निर्देशिका लेने के निर्देश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि सचिव, झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के निर्देशानुसार वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के लिए दिनांक 14.03.2023 से 05.04.2023 तक जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा के लिए ओएमआर रोल शीट, उपस्थिति पत्रक और परीक्षा निर्देशिका परिषद द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। जिसे आप सभी को उठाने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि आप स्वयं या आपके द्वारा अधिकृत शिक्षक/कर्मचारी उक्त सामग्री को पत्र सहित उठाना सुनिश्चित करेंगे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment