|
कांके अर्बन हाट परिसर में लगी भीषण आग, लाखों का पाइप समेत अन्य सामान जलकर खाक
रांची: गोंडा थाना क्षेत्र स्थित कांके बांध के समीप बन रहे अर्बन हाट परिसर में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं।
इस भयानक आग में अर्बन हाट परिसर में रखा लाखों का पाइप व अन्य सामान जल कर राख हो गया. उधर, आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी।
इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने तुरंत ही भयावह रूप धारण कर लिया। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्बन हाट परिसर में लाखों की कीमत के प्लास्टिक से बने पाइप रखे हुए थे. तभी आग ने तुरंत ही भयावह रूप धारण कर लिया और आग की लपटों और धुएं ने आसमान को ढक लिया।
वहीं, इस आग से आसपास के इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें : होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधानसभा के नेता अरुण साहू ने साथ में किया मंच साझा
Related Posts