|
कोडरमा:- नींद की ओवरडोज गोलियां और जहर से दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहला मामला डोमचांच थाना अंतर्गत डोमचांच बाजार का है। बीती रात नींद की गोलियां अधिक खाने से एक व्यक्ति की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान सुशील कुमार केडिया (उम्र 36 वर्ष पिता स्वर्गीय अशोक केडिया, डोमचांच) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुशील केडिया मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और नींद की गोलियां ले रहे थे। रात में अधिक गोलियां खाने से तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दूसरी घटना
एक अन्य घटना में केलाटोल में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बोधि तुरी (उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय भोला तुरी, ग्राम केलाटोल) ने घरेलू विवाद के चलते बीती रात जहर खा लिया. उसे सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को यह जानकारी देने के बाद कोडरमा पुलिस ने दोनों शवों को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.इसे भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाने की तैयारी
इसे भी पढ़ें : पति ने पैसे भेजने से किया इंकार, नाराज पत्नी ने किया आत्मदाह
Related Posts