|
Giridih:- घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के खेतो गांव में रविवार की शाम एक बच्चे की मां ने पति द्वारा पैसे भेजने से मना करने पर ससुराल में खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बुरी तरह झुलसी महिला से इस तरह के कदम उठाने के बारे में पूछा, जिस पर महिला ने बताया कि बाहर रह रहे अपने पति से कुछ पैसे भेजने को कहा था. मना करने पर उसने खुद को आग लगा ली। इधर ससुराल वाले आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार ले गए. जहां अधजली महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
जानकारी अनुसार खेतो गांव के मुकेश महतो की पत्नी व दुधमुंहे बच्चे की मां 23 वर्षीय संजू देवी को उसके ससुराल पक्ष द्वारा अधजली हालत में इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला का मायका तिलैया बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, घटना की जानकारी के बाद घोड़थम्बा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाने की तैयारी
Related Posts