ऐप पर पढ़ें

न मोबाइल पर क्लिक किया, न ओटीपी दिया फिर भी खाते से 72 लाख रुपये उड़ गए....

WhatsApp Group Join Now
न मोबाइल पर क्लिक किया, न ओटीपी दिया फिर भी खाते से 72 लाख रुपये उड़ गए।
न मोबाइल पर क्लिक किया, न ओटीपी दिया फिर भी खाते से 72 लाख रुपये उड़ गए।

Rajasthan : मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के करणी औद्योगिक क्षेत्र का है। जहां एमएल इंडस्ट्रीज के मालिक सुरेश राठी (Suresh Rathi, Owner of ML Industries) को सोमवार को सुबह उठते ही साढ़े आठ बजे के बीच बैंक से पैसे निकालने का मैसेज मिला.

उसने पहले बैंक का मैसेज नहीं देखा था, लेकिन एक मैसेज पढ़कर उसके होश उड़ गए। एक-एक कर सभी मैसेज देखने पर पता चला कि बैंक खाते से 72 लाख रुपए डेबिट हो गए हैं।

इस पर राठी ने तुरंत अपने कार्यालय और लेखपाल को फोन किया। लेकिन पैसे नहीं निकालने की जानकारी किसी ने नहीं दी। इस पर राठी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तुरंत साइबर टीम को सक्रिय कर 53 लाख रुपए जब्त कर लिए। ठग यह पैसा अपने खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर नहीं कर सका। इस तरह 53 लाख रुपए बच गए। वहीं, सामने वाला खाता भी फ्रीज कर दिया गया है, अब वह भी पैसा नहीं निकाल पाएगा।

सुरेश राठी ने बताया कि जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई है वह एक आरसी अग्रवाल के नाम से है। राठी ने कहा कि उन्हें किसी मैसेज पर मिले लिंक को क्लिक नहीं किया गया और न ही ओटीपी दिया गया, लेकिन उन्हें सीधा मैसेज आया कि पैसे निकाल लिए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राठी का मोबाइल हैक कर लिया गया है।

पुलिस का सराहनीय कदम साइबर फ्रॉड में इतनी बड़ी ठगी को रोकने वाला राजस्थान का बीकानेर राज्य का पहला जिला बन गया है। अब तक किसी भी जिले में इतनी बड़ी राशि की ठगी कर 53 लाख रुपये वापस किये जाने का मामला सामने नहीं आया है.

पुलिस की इस उपलब्धि से प्रसन्न होकर एसपी तेजस्विनी गौतम ने साइबर टीम को अपने कार्यालय बुलाकर उनका हौसला बढ़ाया। गौतम ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस टीम जोर-शोर से काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ईडी ने आईएएस छवि रंजन और उनकी पत्नी समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की है


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment