|
केदारनाथ से बुरी खबर, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से यूकाडा के वित्त नियंत्रक की मौत
Kedarnath : केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर के पंख लगने से यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे. रुद्रप्रयाग एसपी ने हादसे की पुष्टि की है।
हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे अमित सैनी हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए. क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।