ऐप पर पढ़ें

ईद के अवसर पर सभी मस्जिदों में हैलोजन का वितरण किया गया

सभी धर्मों का सम्मान करना हम सबों का कर्तव्य है- जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया
WhatsApp Group Join Now
ईद के अवसर पर सभी मस्जिदों में हैलोजन का वितरण किया गया

सभी धर्मों का सम्मान करना हम सबों का कर्तव्य है- जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया

बाबा पीयूष पाण्डेय/हजारीबाग

बरकट्ठा(हजारीबाग): बरकट्ठा जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया एवम समाजसेवी सी के पाण्डेय ने ईद के अवसर पर बरकट्ठा प्रखण्ड अंतर्गत शिलाडीह, बनवारी,बण्डासिंघा,बरकट्ठा, कोनहारा खुर्द,कोनहारा,घंघरी क्षेत्रों के लगभग सभी मस्जिदों में एलईडी लाइट हैलोजन का वितरण किया।इस अवसर पर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने कहा कि हम सबों को सभी धर्मों के प्रति सम्मान करना कर्तब्य है। उन्होंने कहा कि अपने शुभचिंतकों के सहयोग से सावन महीना तक जिला परिषद बरकट्ठा दक्षिणी क्षेत्र के लगभग सभी धार्मिक स्थलों में एलईडी लाइट हैलोजन लगा दिया जाएगा।इस अवसर पर समाजसेवी सी के पाण्डेय, झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार, बरकट्ठा मुखिया अब्बास अंसारी, पूर्व मुखिया बेलकप्पी गुड्डी देवी, कोनहारा खुर्द पूर्व मुखिया मोइन अंसारी,समाजसेवी अर्जुन राणा, उप मुखिया नेजाम सहजाद, समाजसेवी रिंकू माली,चंकी पाण्डेय,इस्राफील आलम, सलाउद्दीन अंसारी,आफताब आलम,असरफ अंसारी,आफताब अंसारी,मुजीब अंसारी,हैदर अंसारी,मुमताज अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी,कौशर अंसारी, सरफराज अंसारी,जमीला खातून, आबिद अंसारी,नान्हू अंसारी, मुख्तार अंसारी,समसुद्दीन अंसारी, बासिर मियाँ,इमाम मुज़्ज़फर हुसैन सहित गणमान्य व्यक्ति,युवा साथी,शुभचिंतक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment