ऐप पर पढ़ें

पिता ने बेटे और दोस्त को मारी गोली, बेटा गंभीर, दोस्त की मौत, क्या था मामला?

गोली लगने से रांची निवासी लक्ष्मण पांडेय की मौत
WhatsApp Group Join Now
पिता ने बेटे और दोस्त को मारी गोली, बेटा गंभीर, दोस्त की मौत

गोली लगने से रांची निवासी लक्ष्मण पांडेय की मौत

लेन-देन के विवाद में दोस्त से हुई थी दुश्मनी, रांची से दोस्त को बुलाया था हजारीबाग, हत्या के लिए बिहार से बुलाया था शूटर

पत्नी ने खोला राज, पैसों के लेन-देन की थी बात, पति ने निकाल दिया, बेटे से भी करता था झगड़ा

हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडई सिवाने नदी पुल के बीच गुरुवार की शाम एक पिता ने अपने बेटे और उसके दोस्त को गोली मार दी. इसमें दोस्त की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रांची निवासी लक्ष्मण पांडेय के रूप में हुई। वहीं बेटा सीतागढ़ा निवासी 18 वर्षीय महेंद्र हेमरोम है। दोनों को अरविंद हेमरोम ने गोली मारी थी।

आरोपी की पत्नी ने घटना की पूरी जानकारी दी

इस संबंध में अरविंद हेमरोम की पत्नी किरण देवी ने बताया कि उसका पति जुआरी है। पैसे के लेन-देन को लेकर पति का रांची की अपनी दोस्त से विवाद हो गया था. दोस्त ने विरोध किया तो उसने दुश्मनी कर ली। उसके बाद उसके पति ने दोस्त लक्ष्मण पांडेय और बेटे महेंद्र हेमरोम को मारने के लिए बिहार से एक शूटर को बुलाया था. इसके बाद उसके पति ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि बेटे के सीने में गोली लगी है, जिसका शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. किरण देवी ने यह भी बताया कि उसका पति उसे और उसके बेटे को प्रताड़ित करता था और मारता-पीटता था।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment