ऐप पर पढ़ें

चोरों ने मचा रखा है आतंक, पुलिस की भय तो छोड़ दीजिए, भगवान के मंदिर को भी निशाना बना लिए... आगे पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
चोरों ने मचा रखा है आतंक, पुलिस की भय तो छोड़ दीजिए, भगवान के मंदिर को भी निशाना बना लिए... आगे पढ़िए

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तीसरी

Giridih : गिरिडीह में आजकल चोरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस का भय तो छोड़ दीजिए चोरों को भगवान से भी डर नहीं लगता। तभी तो आमलोगों के घर के साथ अब चोर भगवान के मंदिर को भी निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले भूतनाथ मंदिर में चोरी के बाद एक बार फिर चोरों ने शहर के पुराना जेल परिसर स्थित मंदिर में चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी है।

मिली जानकारी के अनुसार झंडा मैदान स्थित पुराना जेल परिसर स्थित मंदिर में देर रात को चोर दाखिल हुए और दान पेटी तोड़ कर नगदी टपा लिया। वहीं मंदिर परिसर में मौजूद सारे सामग्रियों को इधर उधर फेंक दिया। इस दरम्यान चोर माइक को तोड़ कर सीसीटीवी के लिए लगे एलईडी को भी साथ ले गए। साथ ही तोड़फोड़ भी की। सुबह जब पूजा करने लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली। वहीं हो हल्ला पर स्थानीय लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी।
चोरी की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया। बता दें कि इसी तरह बोकारो में चोरों का गिरोह मंदिर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। संभावना जताई जा रही है कि उसी गिरोह की इंट्री गिरिडीह में भी हुई है और गिरोह के शातिरों द्वारा अब मंदिरों में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। फिलवक्त बोकारो पुलिस भी गिरोह के सदस्यों के टोह में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोर जल्द गिरफ्त में होगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment