ऐप पर पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों को ईद से पहले मार्च व अप्रैल माह का वेतन मिल जाएगा और पारा शिक्षकों को मार्च का मानदेय भी नसीब नहीं...

WhatsApp Group Join Now
सरकारी कर्मचारियों को ईद से पहले मार्च व अप्रैल माह का वेतन मिल जाएगा और पारा शिक्षकों को मार्च का मानदेय भी नसीब नहीं...

वेतन : सरकार द्वारा माह अप्रैल, 2023 का मासिक वेतन दिनांक 20.04.2023 अर्थात ईद के पूर्व दिया जाना है। इस निर्णय के तहत राज्य सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को उपलब्ध वेतन का भुगतान किया जायेगा. इस फैसले का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पारा शिक्षकों को मार्च का भी वेतन नहीं मिला

एक तरफ सरकारी कर्मचारियों को ईद से पहले अप्रैल माह का अग्रिम वेतन देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं पारा शिक्षकों को मार्च माह का मानदेय भी नहीं दिया गया है. पारा शिक्षकों को ईद से पहले मार्च माह का मानदेय मिलने की उम्मीद है लेकिन अप्रैल का नहीं।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने आदेश का स्वागत किया है

झारखंड सरकार के ईद पर्व को देखते हुए वेतन भुगतान आदेश का झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सुमन व महासचिव प्रेम प्रसाद राणा ने स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला कर्मचारियों के प्रति सरकार की ईमानदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को पिछले ढाई माह से वेतन नहीं मिला है। इन सबसे ऊपर ईद का पवित्र त्योहार है। ऑन-द-स्पॉट भुगतान आदेश का स्वागत है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को भी ईद-उल-फितर के मौके पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. बताया जाता है कि पिछले दो माह से सरकारी शिक्षकों का वेतन भी नहीं दिया गया है.

झारखंड सरकार द्वारा वेतन भुगतान का लिया गया निर्णय निश्चित तौर पर राज्य कर्मचारियों के हित में है. इस फैसले से उन्हें अपने वेतन के समय पर भुगतान की सुविधा मिलेगी जो उनके जीवन के लिए बहुत जरूरी है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment