|
Ramgarh : रांची हजारीबाग मुख्य मार्ग एनएच 33 पर रामगढ़ जिला अंतर्गत मुरपा के समीप बस और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गोलू रथ नाम की यात्री बस यात्रियों को लेकर हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रही थी, इसी दौरान बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से जा टकराई. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद प्रशासन पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम यहां बैठे थे कि अचानक तेज आवाज हुई। वहां हम देखते हैं कि बस ने खाली टेलर को जोर से टक्कर मारी है। बस में सवार सभी महिलाओं और पुरुषों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक प्रमोद श्रीवास्तव भुरकुंडा के सौदाडीह का रहने वाला है. जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। खबर लिखे जाने तक तीसरे का पहचान नहीं हो पाया