ऐप पर पढ़ें

देर रात भीषण सड़क दुर्घटना, जवानों को मारी वाहन ने टक्कर, दो जवानों की मौत

WhatsApp Group Join Now
देर रात भीषण सड़क दुर्घटना, जवानों को मारी वाहन ने टक्कर, दो जवानों की मौत

Ramgarh : देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान सीआईएसएफ के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद कमांडेंट समेत सीआईएसएफ के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार देर रात सीआईएसएफ के दो जवानों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों जवान केरल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ इकाई में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) और अरविंद एम के रूप में हुई है। ये केरल के बताए जा रहे हैं। पतरातू रोड नंबर 4 के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मुख्य सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान दोनों जवान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वाहन की वजह से हुआ। दोनों जवानों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) और अरविंद एम के रूप में हुई है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment