ऐप पर पढ़ें

बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया ने संयुक्त रूप से किया पुल का शिलान्यास

WhatsApp Group Join Now
बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया ने संयुक्त रूप से किया पुल का शिलान्यास

बाबा पीयूष पाण्डेय - हजारीबाग

Hazaribagh :बरकट्ठा(हजारीबाग):डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत कोनहारा खुर्द पंचायत के मेरमगड्डा के केंदुवा टोला नदी पर जिला परिषद के DMFT फण्ड से लगभग 82 लाख के लागत से पुल निर्माण कार्य शिलान्यास बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया के द्वारा संयुक्त रूप शिलान्यास विधिवत रूप से किया गया।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, समाजसेवी सी के पाण्डेय,सतीश सिंह,प्रमोद पासवान,बिनोद पासवान,सुरेश कुमार पाण्डेय,रिंकू माली,पवन पाण्डेय, मोहन दास,किशोर पासवान, महेंद्र टुडू,पवन सिन्हा,अर्जुन सिंह,रामजी टुड्डू,मनोज मुर्मू, संवेदक व सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।सभी ने जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया जी को धन्यवाद दिये।जिप सदस्य ने हरसंभव साथ रहने व मदद करने का वादा किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment