|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में सर्व शिक्षण जन सरजीत सेवा संस्थान की ओर से अमीन बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गया है जिसकी जानकारी संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी महादेव कुमार साव ने बताया तिसरी प्रखंड में 15 अप्रैल से नामांकन सुरू हो गया है जिसका अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक होगा । नामांकन में प्रत्येक व्यक्ति का शुल्क 350/ रुपया जेनरल आरक्षण वाले का होगा वही हरिजन ,आदिवासी और महीलावो को 300/ रुपया नामांकन फीस लगेगा । संस्थान प्रभारी महादेव कुमार साव ने बताया हमारे पास नामांकन सीट सीमित है ।
जो भी इच्छुक व्यक्ति है अमीन बनने की लालसा रखते है वो अपने मुखिया या प्रखंड में संपर्क कर सकते है।
30 अप्रैल से प्रखंड मुख्यालय में हर रविवार को ट्रेनिंग दिया जाएगा और जो व्यक्ति कोर्स फाइनल करेगे उन्हे सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ।
महादेव कुमार साव सर्व शिक्षण जन सरजीत की ओर अमीन ट्रेनिग की फ्रॉम 15/04/2023 से शुरू हो गया जो अंतिम डेट 29/04/2023 तक चलेगा । पुनः क्लास तीस अप्रैल के बाद जो रविवार हो क्लास चालू हो जायेगा। मौके पर संस्था के सहयोगी रामचंद्र कुमार महतो ।