|
दिल्ली: इस समय एक बड़ी खबर आ रही है. फायरिंग की घटना आज यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में हुई. फायरिंग में एक महिला घायल हो गई है। कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि हमलावर वकील के वेश में आया था। वहीं, घटना के बाद पुलिस पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला कोर्ट में गवाही देने आई थी, इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया. गोली लगने से घायल महिला को दिल्ली एम्स ले जाया गया है।
चार गोलियां चलाईं
खबर के मुताबिक आरोपी वकील बनकर कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ था. जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला को चार गोलियां मारी जो उसके पेट व अन्य हिस्सों में लगी. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप से एम्स ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी की पहचान भी हो गई है जो हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला और इस व्यक्ति के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था.